¡Sorpréndeme!

No Tobacco Day: Corona काल में इन घरेलू उपायों ये छुड़ाएं सिगरेट की लत | Boldsky

2021-05-31 96 Dailymotion

सिगरेट पीना सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है ये तो आप जानते ही हैं ये ना केवल आपको कैंसर दे सकता है बल्कि आपके शरीर को कई सारी अलग तरह की परेशानी भी दे सकता है. सिगरेट पानी हमारे स्वास्थ के लिए कितनी जानलेवा है और इसकी लत जिसे लग जाती है उन्हें इससे दूरी बनाने में भी काफी वक्त लग जाता है. जब तक आप यंग रहते हैं तब तक आपको इसकी खामियां नहीं पता चलती हैं लेकिन उम्र बढ़ने के साथ ही ये आपके स्वास्थ को कई तरह से परेशान लगता है.

#NoTobaccoDay #HowtogetridofTobacco